इंदौर। जिलेके लसूड़िया थाना इलाके के अरंडिया गांव में नाले में महिला का शव मिलने का मामला सामने आया है. गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक नाले के करीब महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला के गले में साड़ी का फंदा कसा हुआ था और आधा शरीर नाले में पानी में डूबा हुआ था. प्रारम्भिक तौर पर पुलिस के लिए शव की शिनाख्त करवाना चुनौती है.
इंदौरः नाले में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - लसूड़िया थाना
इंदौर के पास अरंडिया गांव में एक महिला का शव नाले में तैरता मिला है, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नाले में मिला शव
महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की आशंका बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही आसपास के इलाकों में महिला के हुलिए के आधार पर पहचान करवाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.