इंदौर।मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन सभी मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. वहीं जिस महिला ने जीतू सोनी और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया, उस महिला ने आईजी कार्यालय के बाहर खुद पर केरोसिन डालकर करवाई की मांग की है.
रेप पीड़िता ने IG ऑफिस के बाहर केरोसिन डालकर की खुदकुशी की कोशिश, महिला पुलिस ने बचाया - The woman tried to commit suicide
मोस्ट वांटेड जीतू सोनी और एक अन्य के खिलाफ महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाया था, लेकिन अब तक इस मामले में कार्रवाई न होने पर आईजी ऑफिस के सामने महिला ने हंगामा किया है.
बता दें वांटेड जीतू सोनी के खिलाफ कई लोगों ने इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शिकायत की थी, शिकायत के आधार पर पुलिस ने जीतू सोनी के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किए और उसकी तलाश में लगातार छापामार कार्रवाई भी की, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से लगातार फरार चल रहा था. इस कड़ी में एक महिला ने आजाद नगर थाने में भी जीतू सोनी और एक अन्य के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था, लेकिन शिकायत को इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से फरार है.
इन्हीं सब बातों को लेकर फरियादी महिला ने आईजी कार्यालय के बाहर खुद पर केरोसिन डालकर जमकर हंगामा किया. फिलहाल हंगामा करने वाली महिला को आईजी कार्यालय में पदस्थ महिला अधिकारियों ने समझाइश दी और जल्द से जल्द करवाई का आश्वासन भी दिया है.