इंदौर। एक महिला मां जैसे पवित्र नाम को बदनाम कर रही थी. वह अपनी बच्चियों को प्रताड़ित कर रही थी. चाइल्ड लाइन की टीम ने पुलिस की मदद से बच्चों को महिला से मुक्त कराया. चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चियों के बयान लिए हैं. इस दौरान कई तरह की जानकारी बच्चियों ने चाइल्डलाइन की टीम को दी.
एक बच्ची के चेहरे पर फफोले पड़े : पिछले दिनों चाइल्ड लाइन की टीम को जानकारी मिली कि खजराना क्षेत्र में रहने वाली एक मां अपनी बच्चियों को प्रताड़ित कर रही है. इस सूचना के आधार पर चाइल्ड लाइन की काउन्सलर मंजू चौधरी और संतोष सोलंकी ने खजराना पुलिस के साथ जाकर मौके पर दबिश दी. टीम ने देखा कि 7 साल की बच्ची के चेहरे पर फफोले पड़े हैं. जब बच्ची से काउंसलर ने पूछा तो उसने बताया कि माँ ने पूरी तलने को कहा था तो गर्म तेल उछलकर चेहरे पर लग गया, जिसके कारण वह जल गई. बच्ची के बयान लेने के बाद काउंसलर ने उसकी मां से सवाल किए. इस दौरान मां द्वारा किसी तरह का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.