इंदौर।मुंबई की एक विवाहित महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने इंदौर आई थी. मंगलवार को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दरअसल घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की है. ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाली एक महिला इंदौर के युवक दानिश के प्यार में पागल हो गई. उसके बाद महिला अपने पति और बच्चे को छोड़कर दानिश के साथ इंदौर में रहने लगी. इसी दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जब इस बात की जानकारी महिला के परिजनों को लगी, तो उन्होंने साथ रहने वाले युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
कार्यक्रम के दौरान हुई थी मुलाकात
दानिश पिछले दिनों एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुंबई में एक रिश्तेदार के पास गया था. उस दौरान महिला भी वहां पर आई थी. कार्यक्रम में दोनों की जान पहचान हुई. दानिश और महिला की जान पहचान प्यार में बदल गई. महिला दानिश के साथ ही रहने के लिए राजी हो गई. महिला मुंबई में अपने पति और बच्चे को छोड़कर दानिश के साथ लिव-इन में रहने लगी.
मां के लिव इन पार्टनर ने की छेड़खानी, नाबालिग की आंख में मिर्ची डाल करता रहा अश्लील हरकत