मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिता के साथ बैठकर महिला पी रही थी शराब, पति ने मना किया तो फांसी लगाकर जान दे दी - पहले दोनों ने शराब पी

इंदौर में आत्महत्या के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें महिला अपने पिता के साथ बैठकर शराब पी रही थी और इसी दौरान उसका पति आ गया और उसने महिला को शराब पीने से मना किया. इसके बाद महिला कमरे में गई और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. (Woman drinking alcohol with her father) (Husband oppose she hanged himself)

Husband oppose she hanged himself
पति ने मना किया तो फांसी लगाकर जान दे दी

By

Published : May 10, 2022, 7:11 PM IST

इंदौर। बेटी अपने पिता के साथ शराब पी रही थी. पति ने अपनी पत्नी को शराब पीने से मना किया. बस इस बात से नाराज होकर पत्नी अपने कमरे में गई और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पति ने जब गेट खोलने का प्रयास किया तो वह अंदर से बंद था. जब गेट को तोड़कर देखा तो पत्नी फंदे पर लटकी थी.

पहले दोनों ने शराब पी :इसकी सूचना पति द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. घटना इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला किरण अपने घर आए पिता के साथ शराब पी रही थी. वहीं महिला का पति भी आ गया और उसने पहले शराब पी. फिर उसने अपनी पत्नी किरण को शराब पीने से मना किया लेकिन पत्नी ने पति की बात नहीं सुनी और वह नशा करने लगी.

इंदौर की लुटेरी दुल्हन: शादी के सात दिन बाद जेवरात और नकदी लेकर हुई फरार, पीड़ित ने पुलिस में की शिकायत

पुलिस कर रही है जांच :इसके बाद जब पति ने फिर उसको शराब पीने से रोका तो पत्नी किरण गुस्से में आ गई और अपने कमरे में जाकर गेट को बंद कर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला को अपने ही हाथों खत्म कर लिया. केएस पारासर , जाँच अधिकारी थाना गाँधी नगर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. (Woman drinking alcohol with her father)

(Husband oppose she hanged himself)

ABOUT THE AUTHOR

...view details