इंदौर। ड्रग्स तस्करी के मामले में पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में पिछले दिनों पुलिस ने मुंबई से जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, उनमें एक महिला भी है. बताया जा रहा है कि महिला के काफी हाईप्रोफाइल संपर्क है. महिला का दुबई और अन्य अरब कंट्री में आना-जाना लगा रहता था. इस मामले में पुलिस अब तक 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
मुंबई से गिरफ्तार हुए थे चार आरोपी
पुलिस अब महिला के डी-कंपनी से भी संपर्क खंगालने में भी जुट गई है. इसी के साथ उसकी संपत्तियों की जांच की जा रही है. इसको लेकर ईडी और आयकर विभाग से भी पत्राचार किया जा चुका है. 70 करोड़ एमडीएम ड्रग्स रैकेट में मुंबई से गिरफ्तार चार ड्रग्स पैडलरों का पुलिस को 12 जुलाई तक का रिमांड मिला है.
महिला विदेशों में भी सप्लाई करती है ड्रग
पूछताछ में आरोपी मेहजबीन और उसके तीन साथियों सलीम चौधरी, जुबेर और अनवर लाला से अफगानिस्तान कनेक्शन सहित कई देशों से संपर्क के तस्करों से जुड़े कई अहम सबूत और चैटिंग पुलिस के हाथ लगी है. आरोपी मेहजबीन डार्क नेट और डार्क वेब के जरिए बड़े पैमाने पर अन्य देशों में भी ड्रग की सप्लाई कर चुकी है.
इंदौर से खरीदी थी 40 किलो ड्रग
आरोपियों के बैंक खाते, सिम, संपत्ति और इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स की जानकारी भी पुलिस निकाल रही है. आरोपियों ने इंदौर से करीब 40 करोड़ रुपये की 40 किलो एमडीएम ड्रग खरीद कर मुंबई और दिल्ली में खपाई है. आरोपियों ने दवाओं के पैकेट में ड्रग का ट्रांसपोर्ट किया था. इस रैकेट मेहजबीन के विदेशी कनेक्शन भी सामने आए हैं.