इंदौर।इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं, इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. जहां पुलिस स्टेशन में महिला की सुनवाई नहीं होने पर वह एक एंबुलेंस के माध्यम से डीआईजी ऑफिस पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की है.
बीमार महिला हॉस्पिटल जाने से पहले पहुंची डीआईजी ऑफिस, पुलिस पर लगाया ये आरोप - Indore DIG Office News
इंदौर से सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बीमार महिला हॉस्पिटल जाने से पहले अपनी बेटी के साथ अपनी शिकायत लेकर इंदौर डीआईजी के दफ्तर पहुंची.जहां उन्होंने पुलिस स्टेशन में अपनी समस्या की सुनवाई नहीं होने की शिकायत की हैं
एंबुलेंस से डीआईजी ऑफिस पहुंची महिला
कई बार सदर बाजार थाने पर भी इसकी शिकायत की गई. लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिसके बाद महिला हॉस्पिटल न जाते हुए शिकायत लेकर डीआईजी के पास पहुंची है. फिलहाल डीआईजी कार्यालय पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को जैसे ही उमा के परिजनों ने समस्या बताई उन्होंने तत्काल एक व्हीलचेयर तैयार की और उनकी डीआईजी से मुलाकात कराई गई. फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में अब किस तरह की कार्रवाई होती है.