मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Central jail indore सेंट्रल जेल प्रबंधन के नए फरमानों से भाइयों को राखी बांधने आईं बहनें भड़कीं, हंगामा - जेल प्रबंधन से नाराजगी

इंदौर के सेंट्रल जेल में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंचती हैं, लेकिन इस बार जब वह जेल पहुंचीं तो जेल प्रबंधक ने कई प्रकार के फरमानों से अवगत करवाया. इससे नाराज बहनों ने जेल प्रबंधक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान बहनों ने चक्काजाम का भी प्रयास किया. पुलिस और जेल प्रबंधक की समझाइश के बाद जेल के अंदर राखी के कार्यक्रम की शुरुआत हुई. Woman furious central jail indore, Sister of prisoners protest, Rakshabandhan in Central Jail indore

Woman furious central jail indore
इंदौर सेंट्रल जेल प्रबंधन के नए फरमान

By

Published : Aug 11, 2022, 1:12 PM IST

इंदौर। रक्षाबंधन के दिन इंदौर के सेंट्रल जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में बहनें पहुंचीं. इन बहनों को जेल प्रबंधक ने कई तरह के आदेशों से अवगत कराया. इस पर बहनों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने जेल के सामने ही चक्काजाम करने का प्रयास किया और इस दौरान जेल प्रबंधन की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े करते हुए जमकर नारेबाजी की.

इंदौर सेंट्रल जेल प्रबंधन के नए फरमान

जेल प्रबंधन से नाराजगी :मामले की सूचना मिलने पर एमजी रोड पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस व जेल प्रबंधन ने महिलाओं को समझाया. महिलाओं का कहना था कि पिछले दिनों कई तरह के फरमानो के चलते वह अपने भाइयों से मुलाकात नहीं कर सकी हैं लेकिन इस बार ना ही कोरोना है और न ही किसी तरह की कोई बंदिशें हैं. इसके बावजूद जेल प्रबंधक कई प्रकार के नियम बताकर उन्हें अपने भाइयों से दूर रख रहे हैं.

सेंट्रल जेल के 300 कैदियों को लगी वैक्सीन, बनी प्रदेश की पहली जेल

मिठाई पर थी पाबंदी :बता दें कि जेल में कुछ समय पहले एक कैदी कोरोना संक्रमित हुआ था. इसके चलते जेल प्रबंधक ने जेल के अंदर खुली मिठाई ले जाने पर प्रतिबंध किया हुआ है और इसी को लेकर महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. वरिष्ठ अधिकारियों ने महिलाओं को समझाइश देकर मिठाई लेकर महिलाओं को जेल के अंदर जाने के अनुमति दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details