इंदौर। रक्षाबंधन के दिन इंदौर के सेंट्रल जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में बहनें पहुंचीं. इन बहनों को जेल प्रबंधक ने कई तरह के आदेशों से अवगत कराया. इस पर बहनों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने जेल के सामने ही चक्काजाम करने का प्रयास किया और इस दौरान जेल प्रबंधन की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े करते हुए जमकर नारेबाजी की.
जेल प्रबंधन से नाराजगी :मामले की सूचना मिलने पर एमजी रोड पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस व जेल प्रबंधन ने महिलाओं को समझाया. महिलाओं का कहना था कि पिछले दिनों कई तरह के फरमानो के चलते वह अपने भाइयों से मुलाकात नहीं कर सकी हैं लेकिन इस बार ना ही कोरोना है और न ही किसी तरह की कोई बंदिशें हैं. इसके बावजूद जेल प्रबंधक कई प्रकार के नियम बताकर उन्हें अपने भाइयों से दूर रख रहे हैं.