इंदौर। शहर के बाणगंगा पुलिस ने सांवेर पंचायत में पदस्थ एक महिला अधिकारी का बैग ढूंढ़कर उसे सुपुर्द कर दिया है, ये घटना आज सुबह की है और रोज की तरह सांवेर पंचायत में पदस्थ एक महिला अधिकारी अपनी गाड़ी से सांवेर जा रही थी, इसी दौरान जब वह बाणगंगा थाना क्षेत्र में पहुंची तो उसका बैग गिर गया, जिसकी जानकारी उसने परिजनों और अन्य को दी.
महिला अधिकारी का बैग ढूंढ़कर लौटाया, पुलिस ने बताया अपना फर्ज - सांवेर जनपद पंचायत
इंदौर नगर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में सांवेर जनपद पंचायत में पदस्थ अतिरिक्त प्रभारी अनीता श्रोतिया का बैग गुम हो गया था, जिसे ढूंढ़कर पुलिस ने सुरक्षित लौटा दिया है.
महिला अधिकारी का बैग पुलिस ने ढूढ़कर लौटाया
सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद ही बाणगंगा पुलिस ने बैग में रखी पर्ची के माध्यम से परिजनों को बैग मिलने की जानकारी दी, जिसके बाद महिला अधिकारी बाणगंगा थाने पहुंची, जहां पुलिस ने महिला अधिकारी का बैग उनको सौंप दिया.
महिला के बैग में सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी भी रखे थे, साथ ही कई अन्य दस्तावेज भी रखे गए थे. बैग ढूंढ़कर देने वाले पुलिस अधिकारियों ने भी इसे अपना फर्ज बताया है.
Last Updated : Feb 19, 2020, 4:21 PM IST