इंदौर। इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में ससुर-बहू के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. कनाड़िया थाना क्षेत्र निवासी महिला ने अपने ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि उसका ससुर उसके साथ अश्लील हरकत करता है. जैसे-तैसे हिम्मत करके महिला ने सारी बात पति को बताई. जिसके बाद पति ने पत्नी की ही पिटाई कर दी. जिसके बाद पत्नी ने कनाडिया थाने में ससुर और पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
ससुर ने की बहू से छेड़छाड़, शिकायत करने पर पति ने पीटा, थाने पहुंचा मामला
इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में महिला ने अपने ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने बहू की शिकायत पर पति और ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
कॉन्सेप्ट इमेज
कनाडिया थाना प्रभारी आरडी कानवा ने बताया कि एक महिला ने अपने ससुर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि जब वह घर में अकेली थी तो ससुर ने उसे पानी लाने के लिए कहा और जब पानी देने गई तो ससुर ने गलत नीयत से उसके शरीर को छूना शुरू कर दिया. जिसकी शिकायत करने पर पति ने पत्नी को ही बुरी तरह पीटा. फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस पीड़िता के ससुर और पति की तलाश कर रही है.
Last Updated : Jul 30, 2020, 6:41 AM IST