मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पति ने पड़ोसी कारोबारी से पत्नी के जबरन बनवाए अवैध संबंध, इस तरह हुआ खुलासा

इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में एक हाइप्रोफाइल मामला सामने आया है. जहां एक व्यापारी ने अपनी पत्नी को दूसरे व्यापारी के पास भेजा और अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर किया, जिससे उसकी पत्नी को एक बच्ची पैदा हुई. आरोपी पति ने व्यापारी से इसके एवज में 11 लाख रुपए ले लिए. पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है.

Businessman got his wife's relationship with another businessman, troubled woman reached the police station
व्यापारी ने अपनी पत्नी के संबंध बनवाए दूसरे व्यापारी से, परेशान महिला पहुंची थाने

By

Published : Jul 25, 2020, 10:57 AM IST

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जहां एक ओर कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर महिला संबंधी अपराधों के ग्राफ में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला एमआइजी थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां एक कारोबारी ने अपनी पत्नी को पड़ोसी कारोबारी के यहां भेज दिया, कारोबारी ने उसके साथ अवैध संबंध बनाए. संबंध बन जाने के बाद जब बेटी हुई, तो महिला के पति ने कारोबारी से 11 लाख रुपए ऐंठ लिए. महिला ने परेशान होकर पूरे मामले की शिकायत एमआईजी पुलिस के साथ ही महिला थाना में दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. महिला ने पति पर आरोप लगाए हैं कि, उसने पहले पड़ोस में रहने वाले कारोबारी से संबंध बनाने के लिए भेजा.

इस मामले में पति और पड़ोस में रहने वाले कारोबारी के साथ ही अन्य लोगों के बयान लिए जा रहे हैं. यदि इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली, तो महिला ने जिस बच्ची को जन्म दिया है, उसका डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा, रिपोर्ट के आधार पर उसके पिता की जानकारी निकाली जाएगी और मामले की आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, जिस महिला ने एमआईजी थाने में शिकायत की है, वो एमआइजी थाना क्षेत्र के अनूप नगर की रहने वाली थी. सबसे पहले उसने अपने थाना क्षेत्र में पूरे मामले की शिकायत की, लेकिन एमआईजी पुलिस ने मामला काफी पेचीदा होने के कारण महिला थाने भेज दिया, पूरे मामले में एमआईजी पुलिस और महिला थाना संयुक्त रूप से जांच में जुटा है.

ये पूरा मामला हाईप्रोफाइल है, जिसके चलते आला अधिकारियों के साथ ही संबंधित थाने की पुलिस भी चुप्पी साधे हुए है. आला अधिकारियों का इस मामले में कहना है कि, वो जांच में जुटे हैं और जल्द जांच होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details