मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Crime Against Woman : महिला ने पति पर कराई एफआईआर, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से पता चला कि उसने दूसरी शादी कर ली - सर्टिफिकेट से पता चला कि दूसरी शादी कर ली

इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढोत्तरी हो रही है इसी कड़ी में एक पीड़िता ने अपने पति की शिकायत महिला थाने पर की है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति व ससुर सहित अन्य लोग पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति ने दूसरी शादी कर ली. इसकी जानकारी उसे कोरोना वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट के माध्यम से लगी. (Woman made FIR against husband) (Vaccination certificate revealed second marriage)

Vaccination certificate revealed second marriage
महिला ने पति पर कराई एफआईआर

By

Published : May 26, 2022, 4:52 PM IST

इंदौर।इंदौर में रहने वाली एक पीड़िता की शादी महाराष्ट्र के अहमद नगर के गांव में हुई थी. महिला के पति और सास-ससुर का रेत का बड़ा कारोबार है. शादी रीतिरिवाज के मुताबिक हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक तो परिवार में पीड़िता को काफी तवज्जो मिली, लेकिन उसके बाद में पति द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा.

महिला ने पति पर कराई एफआईआर

दूसरी महिला से कर ली शादी :पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. महिला को किसी रिश्तेदार ने पति राजेश के बारे में बताया कि उसने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली है. पहले उसने राजेश से इस बारे में बातचीत की तो उसने पीड़िता से विवाद किया लेकिन इसी दौरान जब वह राजेश के कपड़े धो रही थी तो उसमें कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट निकला. इसमें भूमिका नाम की एक महिला का नाम था और पति के नाम की जगह राजेश का नाम लिखा हुआ था.

महिला ने पति पर कराई एफआईआर

अवैध खनन पर शिवराज के मंत्री के दावे पर बोले डॉ. गोविंद सिंह, कहा- पता नहीं किस नंबर का चश्मा पहनते हैं राजपूत

विवाद होने पर पत्नी को मायके छोड़ा :इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले में पति से बात की तो विवाद हुआ. विवाद होने के बाद पति राजेश पीड़िता को इंदौर मायके छोड़कर चला गया. वहीं पुलिस के मुताबिक रेखा और राजेश के शादी के चार बच्चे हैं. बड़ी बेटी 18 साल, छोटी बेटी 16 साल और दो बेटे 14 और 12 साल के हैं. राजेश की बड़ी बेटी पुणे में पढ़ाई कर रही है, जबकि छोटी बेटी अपनी मां के साथ इंदौर में रह रही है. दो बेटों को राजेश अपने साथ जबरदस्ती घर ले गया है. जहां वह पिता का काम संभाल रहा है. (Woman made FIR against husband) (Vaccination certificate revealed second marriage)

ABOUT THE AUTHOR

...view details