इंदौर।इंदौर में रहने वाली एक पीड़िता की शादी महाराष्ट्र के अहमद नगर के गांव में हुई थी. महिला के पति और सास-ससुर का रेत का बड़ा कारोबार है. शादी रीतिरिवाज के मुताबिक हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक तो परिवार में पीड़िता को काफी तवज्जो मिली, लेकिन उसके बाद में पति द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा.
दूसरी महिला से कर ली शादी :पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. महिला को किसी रिश्तेदार ने पति राजेश के बारे में बताया कि उसने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली है. पहले उसने राजेश से इस बारे में बातचीत की तो उसने पीड़िता से विवाद किया लेकिन इसी दौरान जब वह राजेश के कपड़े धो रही थी तो उसमें कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट निकला. इसमें भूमिका नाम की एक महिला का नाम था और पति के नाम की जगह राजेश का नाम लिखा हुआ था.