इंदौर।जिले के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में मार्निंग वॉक पर गई महिलाओं के साथ दो बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में जल संसाधन मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए थे. मामले में पुलिस ने तकरीबन 100 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
मॉर्निंग वॉक पर लूट की घटना: अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाली पूर्णिमा अपनी एक दोस्त माधुरी गुप्ता के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. इसी दौरान जब वह अन्नपूर्णा थाना से कुछ दूरी पर मौजूद सर्विस लेन पर पहुंची तो वहां पर दो बदमाश आए और उनसे चेन लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. उसी के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी, लेकिन इस घटनाक्रम को अंजाम देते समय बदमाशों ने महिलाओं पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जैसे ही मामले की जानकारी जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को लगी तो उन्होंने भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.
लूट से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें |