मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी के लिए चचेरे भाई-भाभी और जीजा ने किया युवती का अपहरण - परदेशीपुरा पुलिस थाना

जिले में चचेरा भाई, भाभी और जीजा ने संपत्ती की लालच में कुछ दिन पहले युवती का अपहरण कर लिया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सही सलामत बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Pardeshipura Police Station
परदेशीपुरा पुलिस थाना

By

Published : Apr 28, 2021, 10:08 AM IST

इंदौर।परदेशीपुरा में एक युवती का पिछले दिनों अपहरण कर लिया गया था, जिसे पुलिस ने सही सलामत बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. युवती ने पुलिस को बयान दिया कि करोड़ों की प्रॉपर्टी को लेकर उसका चचेरे भाई से विवाद चल रहा है. 21 अप्रैल को उसे चचेरे भाई, भाभी और जीजा ने नशीला इंजेक्शन लगाया और हाथ-पैर बांधकर लखनऊ के पैरया गांव ले गए. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती को सही सलामत बरामद कर परिजनों को सौंप दिया.

टीआई ने बताया कि युवती के लापता होते ही उसके किराएदार और सहेली ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस की एक टीम लखनऊ पहुंची और युवती को सही सलामत बरामद कर लिया, लेकिन तबतक तीनों आरोपी भाग गए. तीनों युवती की संपत्ति को हड़पना चाहते थे. इसी को लेकर उन्होंने युवती का अपहरण किया.

दो बहनों का अपहरण कर एक से दुष्कर्म, दूसरे पर ईंट से हमला, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस मामले में तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details