इंदौर।परदेशीपुरा में एक युवती का पिछले दिनों अपहरण कर लिया गया था, जिसे पुलिस ने सही सलामत बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. युवती ने पुलिस को बयान दिया कि करोड़ों की प्रॉपर्टी को लेकर उसका चचेरे भाई से विवाद चल रहा है. 21 अप्रैल को उसे चचेरे भाई, भाभी और जीजा ने नशीला इंजेक्शन लगाया और हाथ-पैर बांधकर लखनऊ के पैरया गांव ले गए. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती को सही सलामत बरामद कर परिजनों को सौंप दिया.
टीआई ने बताया कि युवती के लापता होते ही उसके किराएदार और सहेली ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस की एक टीम लखनऊ पहुंची और युवती को सही सलामत बरामद कर लिया, लेकिन तबतक तीनों आरोपी भाग गए. तीनों युवती की संपत्ति को हड़पना चाहते थे. इसी को लेकर उन्होंने युवती का अपहरण किया.