मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका - इंदौर पुलिस

इंदौर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

hang
फांसी

By

Published : Jun 13, 2021, 6:05 PM IST

इंदौर।खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया. वहीं परिजनों को बयान दर्ज किये जा रहे हैं.

पत्नी के गले में लगा मिला फंदा
इंदौर की खजराना निवासी एक महिला ने अपने घर में ही उस समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जब पति और चारों बच्चे सो रहे थे. पति की जब नींद खुली तो पत्नी पलंग पर सोती नहीं मिली. पीछे के कमरे में जाकर देखा तो पत्नी जमीन पर पड़ी थी, जिसके गले मे फंदा लगा हुआ था.

हत्या-आत्महत्या की पहेली में उलझी पुलिस
पति ने पत्नी की हत्या करने की शंका जताई है. वही एक मोबाइल फोन भी मौके से मिला है, जिसे मृतका चलाती थी. इस फोन के बारे में पति को कुछ नहीं पता था. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिया एमवाय अस्पताल भेजा है. वही पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत की कहानी सुलझेगी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक, खजराना थाना क्षेत्र के झलारिया रोड पर रहने वाली परवीन अपने पति और चार बच्चों के साथ रहती थी, जिसने रविवार को अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. जब पति उठा तो पत्नी की लाश को उसने पीछे के कमरे में देखा, जिसके गले में फंदा लगा था. फंदे का एक छोर टूटा हुआ था. घटना के बाद एफएसएल की टीम भी जांच करने पहुंची थी.

मां नहीं दिला सकी मोबाइल जिद में बच्चे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मृतका के पति ने बताया कि जब उसने अपनी पत्नी को पास में नहीं सोता पाया, तो वह पीछे वाले कमरे में देखने गया. वहां उसकी लाश पड़ी थी. पति को वहां से एक फोन भी मिला, जिसकी उसे जानकारी नहीं था. बताया जा रहा है पत्नी, पति की पीठ पीछे किसी शख्स से बात करती थी. पति ने आशंका जताई है कि किसी ने उसकी हत्या की है. बहरहाल, पुलिस पति से इस मामले में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details