इंदौर। जिले में लगातार डॉक्टरों की लापरवाही जारी है. इसी कड़ी में एक मामला इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल से सामने आया है. अरविंदो हॉस्पिटल में 200 किलोमीटर दूर से एक महिला इलाज करवाने के लिए आई थी, लेकिन इसी दौरान इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाकर पूरे मामले में जांच की मांग की है.
इंदौर के अरविंदो अस्प्ताल में फिर एक बार लापरवाही से महिला की मौत का आरोप महिला के परिजनों ने महिला डॉक्टर पर लगाए हैं. पति के साथ दो सो किलोमीटर का सफर बाइक पर करके इंदौर पहुंची महिला की दो दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आज मौत हो गई. महिला का बच्चे दानी का ऑपरेशन होना था, लेकिन महिला डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन ठीक नहीं किया गया और महिला की मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगते हुए हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है.