मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: 3 साल बाद पता चला, पति पहले से ही शादीशुदा, महिला ने मचाया हंगामा

इंदौर में तीन साल बाद पति के पहले से शादीशुदा होने की बात का पता चलने पर, महिला ने अपने पति की दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया.

Woman created uproar in her husband shop
महिला ने पति के दुकान में मचाया उत्पाद

By

Published : Oct 14, 2020, 10:41 PM IST

इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर एक महिला ने जमकर उत्पात मचाया और दुकान में तोड़फोड़ की. महिला ने एक युवक पर आरोप लगाया, कि तीन साल पहले युवक ने खुद को अनाथ बताकर उससे शादी कर ली थी, लेकिन बाद में पता चला की युवक पहले से ही शादीशुदा है. इसी कारण महिला ने युवक की दुकान पर जमकर हंगामा मचाया.

महिला ने पति के दुकान में मचाया उत्पाद

मामला भोलाराम उस्ताद मार्ग का है जहां आनंद पाटिल नामक युवक दुकान संचालित करता है, जिसने पीड़िता से साल 2017 में आर्य समाज में शादी कर ली थी. तभी से दोनों साथ रह रहे थे. दो महीने पहले पीड़िता को पता चला की उसका पति पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप भी है, जिसकी उसे जानकारी नहीं थी, जिसपर पीड़िता ने भंवरकुआ थाना क्षेत्र स्थित आनंद की दुकान पर पहुंच कर हंगामा कर दिया.

मौके पर पहुंची भंवरकुआ पुलिस ने पीड़िता और आनंद पाटिल को थाने ले जाकर पूछताछ की, वहीं महिला ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, और बताया कि महिला ने पहले ही आनंद के परिवार वालों से शिकायत की, लेकिन परिवार के सदस्यों ने उससे मारपीट की. फिलहाल पुलिस महिला की शिकायत पर आनंद को हिरासत में लेकर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details