इंदौर। पुलिस विभाग में पदस्थ रहे इंस्पेक्टर की मौत के बाद उसकी पत्नी की पेंशन बंद हो गई. जिसकी शिकायत लेकर इंस्पेक्टर की विधवा पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गयी. तब जाकर एसपी ने जांच कराने का आश्वासन दिया है.
पुलिस विभाग में पदस्थ रहे एनके सुमन की मौत साल 2000 में हो गई थी. उसके कुछ दिनों तक उनके खाते में पुलिस विभाग से पेंशन आती रही. खाते से पैसे निकालने और जमा करने की जिम्मेदारी बेटों के ऊपर रहती थी, लेकिन कुछ समय पहले महिला के खाते में अचानक पेंशन आना बंद हो गई. जिससे उनका खाता भी खाली हो गया.
इस बात की शिकायत करने बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. महिला ने सिर्फ पेंशन चालू करने के लिए ही आवेदन दिया है. साथ ही परिवार पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने की बात कही है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच की बात कही है. पेंशन धारक को समय-समय पर जिंदा रहने का प्रमाण देना होता है. वहीं, महिला की बेटी के अनुसार वह समय-समय पर दस्तावेज देती रही है और खाता बंद होने की शिकायत उन्होंने पुलिस समेत कोषालय ग्वालियर में भी की थी. इसके बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.