इंदौर। शहर में लगातार आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मकान मालिक के साथ रह रही महिला ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी - बाणगंगा थाना क्षेत्र
मकान मालिक के साथ रह रही महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि मृतका अपने पति को छोड़कर अलग रहती थी. वह मकान मालिक लखन से अपने भाई के लिए रुपए की मांग कर रही थी. बताया जा रहा है कि मकान मालिक और उसके बीच प्रेम संबंध भी थे. ये पूरी घटना मोनी बाबा आश्रम के पीछे की है. यहां रहने वाली महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जैसे इस पूरे मामले की सूचना बाणगंगा पुलिस को लगी, वैसे ही मौके पर पहुंचकर महिला की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अरविंदो हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
इस तरह के मामले पहले भी आ चुके है सामने
विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आत्महत्या के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में भी पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. वहीं परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है.