इंदौर।इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में एक महिला ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली. मामले की जानकारी जब मृतका के परिजनों को लगी, तो उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि, विवाहिता को गला घोंटकर मारा गया है. इसके साथ ही उन्होंने पूरे मामले की जांच किए जाने की मांग भी की है.
इंदौर: प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Woman commits suicide
इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली, तो वहीं परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है, साथ ही ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले सूरज से मेघा की शादी 2018 को हुई थी. शादी के तकरीबन 2 साल बीत जाने के बाद भी पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था. वहीं पति सूरज व अन्य परिजनों के द्वारा लगातार मेघा को विभिन्न तरह से परेशान किया जाता था. मेघा ने कई बार सूरज व उसके परिजनों की शिकायत भी अपने परिजनों से की थी. मेघा ने परिजनों को बताया था कि, राज व उसके परिवार वाले हमेशा एक लाख रुपये की डिमांड करते थे और नहीं देने पर मारपीट करते थे.
तकरीबन 2 महीने पहले ही मेघा ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को भी की थी. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामले में समझौता करवा दिया था, समझौते के बाद फिर से सूरज व उसके परिजन मेघा को आए दिन परेशान करने लगे. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर आशंका जताई जा रही है कि, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मेघा के परिजनों का कहना है कि, वो आत्महत्या नहीं कर सकती, बल्कि सूरज व उसके परिजनों ने गला दबाकर मार दिया. परिजनों का ये भी कहना है कि, जब हॉस्पिटल में मेघा को देखा था, तो उसके गले पर कई तरह के निशान थे.