मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पति और ससुराल वाले दहेज के लिए करते थे मारपीट, तंग आकर महिला ने की खुदकुशी - एरोड्रम थाना इंदौर

जिले में एक महिला ने जहरीली दवाई की गोली खाकर खुदकुशी कर ली है. खुदकुशी की वजह पति और ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Woman committed suicide
महिला ने की खुदकुशी

By

Published : Jul 17, 2020, 6:42 PM IST

इंदौर। जिले में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र से सामने आया है. एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहित महिला ने पति और ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. नगीन नगर में रहने वाली संध्या घर में अकेली थी और घर के सभी सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे. जब परिजन घर पर वापस पहुंचे तो पता चला कि संध्या ने कई तरह की गोलियां खा ली थीं, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया. संध्या की इलाज के दौरान मौत हो गई. संध्या के भाई ने मृतिका के पति और उसके ससुराल वालों पर महिला के साथ मारपीट का आरोप लगाया.

महिला ने की खुदकुशी

वहीं ससुरालवालों पर दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि इन्हीं सब बातों से परेशान होकर संध्या ने कई बार मायके वालों को जानकारी दी थी. वहीं मायके वालों ने कई बार ससुराल वालों से बात करके मामले को रफा-दफा भी कर दिया था, लेकिन मामले को लेकर एक दिन पहले पति ने संध्या के साथ जमकर मारपीट की थी. इसी मारपीट से दुखी होकर उसने गोलियां खा लीं, जिससे उसकी मौत हो गई है.

फिलहाल संध्या ने किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि संध्या और उसके पति राजकुमार की शादी को तकरीबन 17 साल हो गए थे, लेकिन उसके बाद भी दोनों में विवाद होता रहता था. पति, सास-ससुर संध्या को दहेज के लिए परेशान करते थे और नहीं लाने पर मारपीट करते थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details