इंदौर। फूड इंस्पेक्टर की पत्नी से प्लॉट के नाम पर मां-बेटे ने धोखाधड़ी की है. शासन की जमीन को खुद की बताकर बेच दिया और पैसे भी रख लिए. मामले में अब मां- बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज :राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी मनीष डावर के अनुसार फरियादी निशा वास्कले की शिकायत पर आरोपी चंद्रकांत और अनिल दोनों निवासी नेमा नगर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. फरियादी निशा के पति कैलाश इंदौर के नजदीक ही एक जिले में फूड इंस्पेक्टर हैं. निशा ने आरोपियों से करीब 3 साल पहले एक प्लॉट का सौदा 48 लाख रुपये में किया था. छह लाख रुपये दे दिए गए थे.
लिखा-पढ़ी भी कर ली गई थी.