इंदौर। शहर के राऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात एक व्यापारी के घर में 2 हथियारबंद बदमाश घुस गए. बदमाशों ने मौका पाते ही जैसे ही लूट की वारदात को अंजाम देना चाहा, व्यापारी की पत्नी वहां आ गई. उसने शोर मचाया और एक बदमाश को पकड़ लिया. वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
चोरी करने घुसे बदमाश को महिला ने धरदबोचा, पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार - इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहर के राऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात एक व्यापारी के घर में 2 हथियारबंद बदमाश घुस गए. बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देना चाहा, व्यापारी की पत्नी वहां आ गई. उसने शोर मचाया और एक बदमाश को पकड़ लिया.
जेवरात व्यापारी जागीरदार परिवार को रात में दो बदमाशों ने अपना निशाना बनाया. परिवार की सतर्कता से बदमाशों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. बदमाश सीसीटीवी उखाड़कर पेड़ से चढ़ते हुए घर की तीसरी मंजिल पर दाखिल हुए और घर के लॉकर के करीब पहुंचे ही थे कि आहट होते ही व्यापारी की पत्नी की नींद खुल गई और उसने शोर मचाया. इसके बाद मौके से एक बदमाश फरार हो गया वहीं दूसरे साथी को महिला ने पकड़ लिया और पुलिस वालों को सुपुर्द किया.
पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश ने अपने दूसरे साथी के बारे में पुलिस को जानकारी दी. सूचना के बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.