इंदौर।इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में महिला थाना पुलिस ने एक पीड़िता की शिकायत पर पति सहित अन्य लोगों पर दहेज की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पीड़िता ने पति पर नपुंसक होने के आरोप लगाए हैं. वहीं दहेज के रूप में 10 लाख रुपए मांगने की बात भी कही है.
दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज : महिला थाने में एक नवविवाहिता ने अपने नपुंसक पति और परिवार वालों पर दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता का आरोप है कि पति को गंभीर बीमारी है. बीमारी छुपाकर शादी की गई. शादी के ठीक पहले जबरदस्ती 5 लाख रुपए ले लिए गए और बाद में 10 लाख की और मांग की जाने लगी. महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा का कहना है कि नेहरू नगर में रहने वाली युवती ने मुंबई रहने वाले पति भूपेंद्र भावसार, सास शिल्पा, ननद मेघना और नंदोई निखिल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज करवाया है.
पति ने कोई रिश्ता नहीं बनाया : शिकायत में कहा गया है कि युवती की इस साल फरवरी में शादी हुई थी. शादी के एक दिन पहले उसके ससुराल वालों ने पांच लाख नगद और 5 तोला सोने की मांग की. व्यवस्था कर उन्हें पैसा और सोना दे दिया. इसके बाद शादी हुई. शादी के बाद अपने ससुराल पहुंची करीब एक सप्ताह तक उसका पति से कोई रिश्ता नहीं बना. पति उससे दूर ही रहा. इस दौरान वह पत्नी को लेकर हनीमून पर भी गया. वहां भी वह दूर- दूर ही रहा.