इंदौर। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेंस की परीक्षा बीते दिनों आयोजित की गई थी. वहीं परीक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार शाम जारी किया गया. इन परीक्षा परिणामों में इंदौर के रहने वाले अंतरिक्ष गुप्ता ने 99.99 परसेंटाइल के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. अंतरिक्ष आने वाले दिनों में आईआईटी मुंबई से बीटेक करना चाहते हैं.
- माता पिता का भरपूर सहयोग रहा
प्रदेश में पहला स्थान पाने वाले अंतरिक्ष गुप्ता का कहना है कि उनकी इस सफलता में जहां शिक्षकों का काफी सहयोग रहा है, वहीं इस सफलता में उनके माता-पिता ने खासी मदद की है. उनके पिता जहां गणित के शिक्षक हैं वहीं मां भी एक शिक्षिका हैं. इस सफलता को हासिल करने के लिए हमेशा से ही माता-पिता ने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है.
- लॉकडाउन के चलते पढ़ाई में आई काफी कठिनाईयां
अंतरिक्ष गुप्ता का कहना है कि उन्होंने काफी मेहनत के बाद यह सफलता हासिल की है हालांकि बीते दिनों कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में लगाए गए लॉकडाउन के कारण पढ़ाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. एक ओर जहां वो घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे वही अपनी परेशानियों को लेकर शिक्षकों से केवल फोन पर ही सवाल और जवाब मिल रहे थे. ऐसे में तैयारी करने के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. परंतु लगातार की गई मेहनत के चलते उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है.
- मुंबई आईआईटी से बीटेक करना चाहते हैं अंतरिक्ष