मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फावड़े से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस - इंदौर

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में मकान को बेचने को लेकर हुए विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी पर फावड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Wife stabbed to death with a shovel in indore
पत्नी को उतारा मौत के घाट

By

Published : Mar 21, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 5:54 PM IST

इंदौर।बाणगंगा थाना क्षेत्र में मकान को बेचने को लेकर हुए विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी पर फावड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव का पोस्टमार्ट करा कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पति घटना के बाद से ही फरार है, जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

पत्नी को उतारा मौत के घाट

घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के न्यू बजरंग नगर की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि न्यू बजरंग नगर में रहने वाले दिनेश साहू और उसकी पत्नी द्रोपर्दी के बीच मकान को बेचने को लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद के चलते द्रोपदी कुछ दिनों से अलग रह रही थी. इसी बीच दिनेश साहू घर बेचने की तैयारी करने लगा जिस की खबर लगते ही द्रोपर्दी वहां पहुंची. जिस पर दोनों के बीच विवाद हो गया और दिनेश ने उस पर फावड़े से वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

फिलहाल पुलिस आरोपी पति को पकड़ने के लिए उसके उसके कई ठिकानों पर दबिश दे रही है. बताया जा रहा है कि द्रोपदी अपने पति दिनेश के साथ 6 साल पहले इंदौर रहने आई थी. इसके पहले दोनों पति-पत्नी सागर में रहते थे.

Last Updated : Mar 21, 2020, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details