इंदौर।बीते दिनों मानपुर थाना क्षेत्र में मिली लाश के मामले में पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया है. हत्या प्रेम प्रसंग की चलते की गई है. पड़ोसी का मृतक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी पड़ोसी और पत्नी ने मिलकर अनिल ठाकुर की हत्या की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
48 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
महू थाना परिसर में मंगलवार को पश्चिम एसपी महेश चंद्र जैन ने बीते दिनों मानपुर थाना क्षेत्र में मिली अनिल ठाकुर की लाश के मामले में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अनिल की हत्या उसकी पत्नी आरती और पड़ोस में रहने वाले प्रेमी राहुल ठाकुर ने मिलकर की है. अनिल की पत्नी आरती का राहुल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद पत्नी आरती और राहुल ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के 48 घंटे के भीतर ही महू एडिशनल एसपी पुनीत गहलोत की टीम ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी आरती और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है.