मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुलासाः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट - इंदौर पुलिस ने पकड़ा आरोपी

इंदौर में बीते दिनों लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी का पड़ोसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते दोनों ने मिलकर पति की हत्या कर दी थी

murder in indore
इंदौर में मर्डर

By

Published : May 12, 2021, 4:44 AM IST

इंदौर।बीते दिनों मानपुर थाना क्षेत्र में मिली लाश के मामले में पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया है. हत्या प्रेम प्रसंग की चलते की गई है. पड़ोसी का मृतक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी पड़ोसी और पत्नी ने मिलकर अनिल ठाकुर की हत्या की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

48 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
महू थाना परिसर में मंगलवार को पश्चिम एसपी महेश चंद्र जैन ने बीते दिनों मानपुर थाना क्षेत्र में मिली अनिल ठाकुर की लाश के मामले में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अनिल की हत्या उसकी पत्नी आरती और पड़ोस में रहने वाले प्रेमी राहुल ठाकुर ने मिलकर की है. अनिल की पत्नी आरती का राहुल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद पत्नी आरती और राहुल ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के 48 घंटे के भीतर ही महू एडिशनल एसपी पुनीत गहलोत की टीम ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी आरती और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है.

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, कहा- इलाज में खर्च हो रहा था पैसा

प्रेमी और पत्नी को किया गिरफ्तार
मानपुर थाना क्षेत्र में रविवार को अनिल ठाकुर की लाश मिलने के बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानते हुए मामले की जांच शुरू की थी. मामले में एडिशनल एसपी महू पुनीत गहलोत ने टीम का गठन करते हुए स्वयं टीम का नेतृत्व किया. महज 48 घंटे के भीतर ही घटना का खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी. वही हत्या के अन्य पहलुओं पर पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details