भय्यू महाराज सुसाइड केस में आज फिर होगा पत्नी आयुषी का बयान दर्ज
भय्यू महाराज सुसाइड मामले में आज एक बार फिर उनकी पत्नी डॉक्टर आयुषी कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए पेश होंगी. इस दौरान आरोपी पक्ष के वकील विभिन्न तरह के सवाल जवाब भी डॉक्टर आयुषी से पूछ सकते हैं.
इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान दर्ज हो रहे हैं. पिछले दिनों भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी कोर्ट के समक्ष बयान देने के लिए पहुंची थी. जहां 4 पन्नों का बयान दर्ज हुआ था. आज एक बार फिर डॉक्टर आयुषी कोर्ट के समक्ष बयान देने के लिए उपस्थित होगी. इस दौरान आरोपी पक्ष के वकील विभिन्न तरह के सवाल जवाब भी डॉक्टर आयुषी से पूछ सकते हैं.
आरोपी पक्ष के वकील करेंगे cross examination
पिछले दिनों भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी ने कोर्ट के समक्ष बयान दिया था कि पलक, विनायक और शरद के कारण ही भय्यू महाराज ने आत्महत्या की है. वही विभिन्न तरह के खुलासे भी किए थे. आयुषी ने कोर्ट को बताया कि तीनों आरोपी उन्हें विभिन्न तरह से ब्लैकमेल करते थे. तीनों भय्यू महाराज को नशे की गोलियां भी देती थी. जिसके कारण वह अधिकतर समय गुमसुम बने रहते थे. फिलहाल आयुषी ने कोर्ट के समक्ष यह सब जवाब बयान के रूप में दर्ज करवाए हैं. फिलहाल अब आज एक बार फिर डॉक्टर आयुषी कोर्ट के समक्ष उपस्थित होगी और जिस तरह से आयुषी ने बयान दिए हैं. उन बयानों को लेकर आज आरोपी पक्ष के वकील उनसे cross-examination भी कर सकते हैं.