मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की खुदकुशी, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप - Wife and family

इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन मृतक की पत्नी ने पति के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

Wife and family are accusing each other over the person's death
व्यक्ति ने की खुदकुशी, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

By

Published : Dec 4, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 4:17 PM IST

इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में स्थित अहिल्या पलटन इलाके में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल खुदकुशी की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पति पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था, जिसकी वजह से युवक ने मौत को गले लगा लिया, जबकि मृतक की पत्नी ने पति के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

व्यक्ति ने की खुदकुशी, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

बताया जा रहा है कि अहिल्या पलटन में रहने वाले श्रवण ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई. मौत को लेकर पत्नी और परिजन आमने-सामने हैं.

पत्नी का आरोप है कि परिजनों के साथ शराब पीने के बाद उसके पति को जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस मामले को लेकर जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Dec 4, 2019, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details