मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुशांत सिंह के फैंस इस मजदूर को क्यों कर रहे हैं कॉल, जानें क्या है मामला

इंदौर के एक मजदूर को लगातार एक्टर सुशांत सिंह से जुड़े फैंस के फोन आ रहे हैं, और कई तरह की बातें करके मजदूर को परेशान किया जा रहा है, आखिरकार परेशान होकर मजदूर ने राज्य साइबर सेल को पूरे मामले की जानकारी दी है.

Cyber ​​Cell Indore
साइबर सेल इंदौर

By

Published : Jul 7, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 5:16 PM IST

इंदौर। बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह सुसाइड मामले में जहां मुंबई पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है, वहीं इंदौर के एक मजदूर को लगातार एक्टर सुशांत सिंह से जुड़े फैंस के फोन आ रहे हैं. मजदूर को कई तरह की बातें करके परेशान किया जा रहा है, आखिरकार अब मजदूर ने राज्य साइबर सेल को पूरे मामले की जानकारी दी है.

साइबर सेल इंदौर
बता दें कि इंदौर साइबर सेल में पीड़ित मजदूर ने शिकायत दर्ज कराई है, सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे के नाम से बनाया गया एक पेज है, जिस पर अंकिता लोखंडे के फोटो के साथ ही एक नंबर डाला गया है, ये नंबर इंदौर में रहने वाले एक युवक का है. लेकिन उस नंबर पर लगातार सुशांत सिंह के फैंस का हवाला देकर लोग कॉल कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग अंकिता लोखंडे का नंबर समझकर कई तरह की बातें भी सुना रहे हैं.

इधर लगातार फोन आने से युवक काफी परेशान होकर पूरे मामले की शिकायत राज्य साइबर सेल से करते हुए मदद की गुहार लगाई है. वहीं पीड़ित की शिकायत के बाद साइबर सेल पूरे मामले की पड़ताल में जुटी गई है. साइबर सेल के अधिकारियों का कहना है कि फेसबुक पर एक पेज बनाया गया है, जिस पर इंदौर में रहने वाले एक युवक जो कि घरों में टाइल्स लगाने का काम करता है, लेकिन काफी दिनों से लगातार उसको अलग-अलग नंबरों से फोन आ रहे हैं. फिलहाल राज्य साइबर सेल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Jul 7, 2020, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details