इंदौर। बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह सुसाइड मामले में जहां मुंबई पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है, वहीं इंदौर के एक मजदूर को लगातार एक्टर सुशांत सिंह से जुड़े फैंस के फोन आ रहे हैं. मजदूर को कई तरह की बातें करके परेशान किया जा रहा है, आखिरकार अब मजदूर ने राज्य साइबर सेल को पूरे मामले की जानकारी दी है.
सुशांत सिंह के फैंस इस मजदूर को क्यों कर रहे हैं कॉल, जानें क्या है मामला - राज्य साइबर सेल इंदौर
इंदौर के एक मजदूर को लगातार एक्टर सुशांत सिंह से जुड़े फैंस के फोन आ रहे हैं, और कई तरह की बातें करके मजदूर को परेशान किया जा रहा है, आखिरकार परेशान होकर मजदूर ने राज्य साइबर सेल को पूरे मामले की जानकारी दी है.
इधर लगातार फोन आने से युवक काफी परेशान होकर पूरे मामले की शिकायत राज्य साइबर सेल से करते हुए मदद की गुहार लगाई है. वहीं पीड़ित की शिकायत के बाद साइबर सेल पूरे मामले की पड़ताल में जुटी गई है. साइबर सेल के अधिकारियों का कहना है कि फेसबुक पर एक पेज बनाया गया है, जिस पर इंदौर में रहने वाले एक युवक जो कि घरों में टाइल्स लगाने का काम करता है, लेकिन काफी दिनों से लगातार उसको अलग-अलग नंबरों से फोन आ रहे हैं. फिलहाल राज्य साइबर सेल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.