इंदौर।आमतौर पर यदि कोई राजनीतिक कार्यक्रम होता है और तो उस पार्टी से संबंधित कोई बड़ा नेता आता है तो उसकी सुरक्षा को लेकर संबंधित पार्टी के नेता ही पुलिस को ज्ञापन देते हैं. वही मुलाकात कर सुरक्षा की मांग करते हैं, लेकिन इंदौर में एक अनोखा मामला सामने आया. यहां पर कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी इंदौर दौरे पर आ रहे हैं तो उनकी सुरक्षा की मांग को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता एसपी से मुलाकात करते हैं और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते हैं.
कांग्रेस के आंदोलन में आ रहे हैं वासनिक :इंदौर में सोमवार को सांवेर विधानसभा में कांग्रेस द्वारा प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक के नेतृत्व में एक बड़ा प्रदर्शन प्रस्तावित है. इस आयोजन को लेकर बीजेपी ने भी मैदान संभाल लिया है. भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण एसपी के पास ज्ञापन देने पहुंचे और प्रदेश प्रभारी मुकुल वाकसनिक की सुरक्षा की मांग रखी. भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर का कहना है कि जब-जब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी किसी कार्यक्रम में या कांग्रेस कार्यालय पर आए हैं तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ही उनके साथ अभद्रता की गई है. इसलिए इंदौर की संस्कृति को लेकर खराब संदेश ना जाए. इसलिए प्रदेश प्रभारी मुकुल वाकसनिक को पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जानी चाहिए.