इंदौर।शहर के वन्यजीव प्रेमियों के लिए बुधवार का दिन खुशियों भरा रहा है. शहर के Kamala Nehru Zoo में बीते दिनों लाए गए White Tiger को बुधवार को सैलानियों के लिए बाड़े में छोड़ा गया. विधायक महेंद्र हार्डिया ने रिमोट के माध्यम से पिंजरे को खोलकर व्हाइट टाइगर को बाड़े में छोड़ा. अब प्राणी संग्रहालय में पहुंचने वाले सैलानी यहां येलो टाइगर के साथ-साथ व्हाइट टाइगर को भी देख सकेंगे. हालांकि कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में मौजूद ब्लैक मेलेनिस्टिक टाइगर (Black Tiger) को देखने के लिए सैलानियों को थोड़ा इंतजार करना होगा.
Kamala Nehru Zoo में है Yellow, Black और White Tiger
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में येलो, ब्लैक और व्हाइट टाइगर मौजूद है. मध्य प्रदेश का यह एकमात्र प्राणी संग्रहालय है, जहां तीनों कलर के टाइगर मौजूद है. जो आने वाले समय में सैलानियों को एक साथ देखने को मिलेंगे. र्तमान में देश के सीमित प्राणी संग्रहालय में येलो, ब्लैक और व्हाइट टाइगर मौजूद है, जिनमें कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय शामिल है. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय ने बुधवार को व्हाइट टाइगर को खुले बाड़े में छोड़ा गया है. विधायक महेंद्र हार्डिया ने व्हाइट टाइगर को बाड़े में छोड़ने के लिए रिमोट के माध्यम से पिंजरा खोला.
World Picnic Day: इंदौर के प्राणी संग्रहालय में कोरोना संक्रमण के चलते छाई निराशा