मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापम घोटाले के व्हिसिल ब्लोअर रहे डॉ आनंद राय और प्रशांत पांडे की हटाई गई सुरक्षा - व्हिसिल ब्लोअर की सुरक्षा हटाई

व्यापम घोटाले से चर्चा में आये व्हिसिल ब्लोअर डॉ आनंद राय और प्रशांत पांडे की सुरक्षा हटा ली गयी है. यह सुरक्षा इंदौर की एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के आदेश पर हटाई गयी है. इसके बाद सुरक्षा हटाये जाने के खिलाफ डॉ राय और पांडे ने एसएसपी को हाईकोर्ट से अवमानना का नोटिस जारी करवाया है.

Whistle blower

By

Published : Mar 12, 2019, 11:32 PM IST

इंदौर| व्यापम घोटाले से चर्चा में आये व्हिसिल ब्लोअर डॉ आनंद राय और प्रशांत पांडे की सुरक्षा हटा ली गयी है. यह सुरक्षा इंदौर की एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के आदेश पर हटाई गयी है. इसके बाद सुरक्षा हटाये जाने के खिलाफ डॉ राय और पांडे ने एसएसपी को हाईकोर्ट से अवमानना का नोटिस जारी करवाया है.

Whistle blower

दरअसल, व्यापम घोटाले से जुड़े कई लोगों की संदिग्ध हालातों में मौत होने के बाद मामले के व्हिसिल ब्लोअर डॉ आनंद राय और प्रशांत पांडे को कोर्ट के आदेश पर सुरक्षा मुहैया करवाई गयी थी. डॉ राय को डीआईजी स्तर पर 1-1 सुरक्षा गार्ड मुहैया करवाए थे. दोनों गार्ड 8-8 घंटे डॉ राय की सुरक्षा में तैनात रहते थे. वहीं व्हिसिल ब्लोअर प्रशांत पांडे के परिवार पर हमला होने के बाद डीआईजी स्तर पर 4 गार्ड मुहैया करवाए थे. 2 गार्ड्स उनके परिवार को और 2 गार्ड्स उनको खुद को. बता दें प्रशांत पांडे और उनके परिवार पर कई बार हमले हो चुके हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही एसएसपी मिश्रा ने दोनों की सुरक्षा हटा दी है.

बता दें सुरक्षा हटाए जाने के खिलाफ दोनों ने ही एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र को नोटिस भेजा है. वहीं दोनों का कहना है कि कुछ समय पहले ही विधानसभा चुनाव हुए हैं, लेकिन दोनों की सुरक्षा नहीं हटाई गयी थी. अब अधिकारी बदलने के बाद सुरक्षा को असंवैधानिक बताते हुए हटा लिया है. इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि यह सुरक्षा राजनितिक द्वेष के चलते हटाई गयी है. इस मामले को लेकर एसएसपी मिश्र का कहना है कि आचार संहिता लगने की वजह से लोकल लेवल पर उन्हें मिली सुरक्षा हटाई गयी है. उन्होंने अपनी सुरक्षा बरकरार रखने के लिए आवेदन दिया है. उन पर मुख्यालय स्तर पर विचार किया जा रहा है. वहीं एसएसपी ने हाईकोर्ट से किसी भी तरह का नोटिस मिलने से इनकार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details