मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Honour Killing in Indore : युवती के साथ प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देखा तो पीट-पीटकर मार डाला - बिजली के तार से गला घोंटा

इंदौर में प्रेम- प्रसंग को लेकर परिवार के लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी. परिजनों ने युवती के साथ प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद परिवार वाले युवक को सुनसान खेत में ले गए और उसे मरते दम तक पीटते रहे. इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए. सुबह युवक का शव मिलने के बाद मामले का खुलासा हुआ. (lover in objectionable condition with girl) (Family members was beaten to death)

Family members was beaten to death
प्रेमी को पीटकर मार डाला

By

Published : May 24, 2022, 8:13 PM IST

इंदौर। इंदौर में प्रेम- प्रसंग के चलते युवती के परिवार वालो ने युवती के प्रेमी की बड़ी ही बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गए. पूरी घटना इंदौर खुड़ैल थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़िया कीमा की है. जहां मंगलवार सुबह मालाखेड़ी नाले के पास एक अज्ञात शव मिला, जिसकी पहचान 21 वर्षीय विनोद चौहान निवासी बडिया कीमा के रूप में हुई. शनिवार रात युवक को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

बिजली के तार से गला घोंटा :शव पर बिजली के तार से गला घोंटने और शरीर पर कई चोट के निशान मिले. विनोद मजदूरी करता था. पूछताछ पता चला है कि विनोद शादीशुदा था. उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. विनोद का गांव में ही रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग पिछले दो सालो से चल रहा था. दोनों छुप छुपकर मिला भी करते थे. इससे युवती के परिवार के लोग नाराज थे. सोमवार रात भी युवक युवती को युवती के परिवार वालो ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया.

नदी किनारे शव रखकर आरोपी फरार :इसके बाद युवती के पिता भाई और माँ ने मिलकर विनोद को बड़ी बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी और गांव से दो किलोमीटर दूर नदी के किनारे युवक का शव रखकर फरार हो गए. पुलिस ने तीनों पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरूं कर दी है. मृतक के पिता ने बताया कि युवती ने उन्हें बताया कि आपके बेटे को मेरे घरवाले ले गये हैं, उसे ढूंढो. परिजनों ने बहुत खोज की लेकिन वह नहीं मिला. अगले दिन उसकी लाश मिली है. भगतसिंह विरदे,एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Murder of Girlfriend : अजब प्रेम की गजब कहानी.. पहले प्रेमिका को मोबाइल गिफ्ट किया, फिर मौत के घाट उतार दिया

युवती ने परिजनों को दी सूचना : वहीं युवती ने भी पुलिस को बताया की विनोद को उसके घरवाले लेकर गए फिलहाल पुलिस तीनो आरोपियों की तालश कर रही है.....बाइट - शयाम चौहान,मृतक के पिता बाईट- Conclusion: विओ - फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है और इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details