हैदराबाद। अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर आलोचना झेल चुका वाट्सएप (WhatsApp) जल्द अपनी अपडेट पॉलिसी की घोषणा कर सकता है. खबरों की माने तो यूजर के लिए नई पॉलिसी की शर्तों को स्वीकार करना अनिवार्य नहीं होगा. अगर कोई यूजर विशिष्ट व्यवसाय खाता (Specific Business Account) के साथ चैट करना चाहता है, तो उसे नई पॉलिसी को मानना अनिवार्य होगा.
अपडेट प्राइवेसी पॉलिसी में क्या हो सकता है
आसाना भाषा में समझा जाए तो आप अपने दोस्त, परिवार, रिश्तेदार या वाट्सएप (WhatsApp) के सामान्य यूजर के साथ चैट, वीडियो कॉल समेत वाट्सएप की तमाम सुविधाओं का लाभ अपडेट पॉलिसी को माने बिना ले सकेंगे. लेकिन अगर आपको किसी व्यवसायिक खाते से चैट करना है, तो आपके लिए अपेडट पॉलिसी को मानना अनिवार्य होगा. यानी यूजर अगर किसी बिजनेस खाते से चैट नहीं करेगा तो वो अपडेट पॉलिसी माने बिना वाट्सएप को आसानी से चला सकता है.