मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस वालों का ये कैसा रवैया ? ड्यूटी पर जा रहे बिजली कर्मचारी की जमकर पिटाई - What is the attitude of the policemen?

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लॉकडाउन को देखते हुए पुलिस जमकर सख्ती कर रही है. लेकिन पुलिसकर्मी अब उन लोगों को निशाना बना रही है जिन्हें लॉकडाउन में काम करने की अनुमति है.

What is the attitude
आर्थिक राजधानी इंदौर

By

Published : Apr 7, 2020, 1:47 PM IST

इन्दौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लॉकडाउन को देखते हुए पुलिस जमकर सख्ती बरत रही है. लेकिन पुलिसकर्मी अब उन लोगों को निशाना बना रहे हैं जिन्हें लॉकडाउन में काम करने की अनुमति है और इसी क्रम में पुलिसकर्मियों ने बिजली कर्मचारियों को जमकर पीटा.

आर्थिक राजधानी इंदौर

कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए इंदौर पुलिस काफी सख्त है. पुलिसकर्मियों ने एक बिजली कर्मचारी को बेहरमी से पीट दिया. बताया जा रहा है कि बिजली कर्मचारी चंदन नगर थाना क्षेत्र के सिरपुर जोन पर पदस्थ है और ड्यूटी के लिए जा रहा था.

इस दौरान जब वह चंदन नगर चौराहे पर पहुंचा तो उसे पुलिसकर्मियों ने बाहर निकलने का कारण पूछा तो बिजली कर्मचारी ने लॉकडाउन पास दिखाते हुए बताया कि अपनी ड्यूटी पर जा रहा है, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे नजर अंदाज करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details