इंदौर| यात्रियों द्वारा की जा रही मांग और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने इंदौर से एक स्पेशल ट्रेन शुरू की है. ये ट्रेन डॉक्टर अंबेडकर नगर (महू) से प्रयागराज (इलाहाबाद) के लिए शुरू की गई है. रेलवे द्वारा ये ट्रेन 5 जुलाई से 19 जुलाई तक चलाई जाएगी. ट्रेन हर शुक्रवार महू से प्रयागराज के लिए रवाना होगी.
इंदौर से प्रयागराज जाना हो तो आपके लिए ये है GOOD NEWS - महू
पश्चिम रेलवे ने इंदौर से एक स्पेशल ट्रेन शुरू की है. ये ट्रेन डॉक्टर अंबेडकर नगर (महू) से प्रयागराज (इलाहाबाद) के लिए शुरू की गई है.
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. गर्मी और ठंड में होने वाली छुट्टियों को देखते हुए कई बार रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन शुरू की जाती हैं. वहीं इस बार यात्रियों की संख्याओं को देखते हुए और यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर से प्रयागराज की ट्रेन शुरू की गई है. ट्रेन में सभी तरह के कोच लगाए गए हैं, जिसके चलते हर वर्ग के यात्रियों को इस ट्रेन से जाने में सुविधा होगी.
रेलवे द्वारा शुरू की गई ये ट्रेन अन्य ट्रेनों पर यात्रियों के दबाव को कम करेगी. वहीं यात्रियों को भी आने जाने में अतिरिक्त सुविधा मिलेगी.