मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बिजली कंपनियों का सराहनीय काम, सप्लाई बाधित ना हो इसका रखा जा रहा ध्यान

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी मुस्तैदी से अपना काम में जुटे हुए हैं, ताकि बिना रुके बिजली सप्लाई की जा सके. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग घर में रहेंगे और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

western-power-distribution-company-is-taking-special-care-of-power-supply-in-indore
AE केपी सिंह

By

Published : May 1, 2020, 5:53 PM IST

Updated : May 1, 2020, 7:53 PM IST

इंदौर। कोरोना वायरस के चलते जब से लॉकडाउन लगा हुआ है. तभी से पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी अलर्ट हो गए थे. जिससे बिजली सप्लाई में किसी भी तरह की समस्या ना हो. अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर बिजली सप्लाई में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर रहे हैं. लाइन फॉल्ट होने पर उसे तुरंत ठीक किया जा रहा है. अगर कोई उपभोक्ता शिकायत करता है तो, उसका तुरंत समाधान किया जा रहा है. ये सभी कदम इसलिए उठाए जा रहे हैं, जिससे लोग घर में रहें और उन्हें कोई परेशानी ना हो.

लॉकडाउन का पालन करवाने में अहम भूमिका निभा रही बिजली कंपनी

बिजली कटौती का रखा जा रहा खास ध्यान

संगम नगर AE केपी सिंह ने बताया कि शहर में बिजली कटौती का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. जिन क्षेत्रों में कटौती की आशंका भी रहती है तो पहले से लोगों को इस बारे में बता दिया जाता है. वहीं जो लोग बिल नहीं भर रहे हैं, उनकी भी बिजली नहीं काटी जा रही है. लोगों को बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन करने की हिदायत दी जा रही है. फिलहाल कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी अपने काम को मुस्तैदी से करने में जुटे हुए हैं. जिससे लोग घरों में बैठकर अपना मनोरंजन कर लॉकडाउन का पालन कर सकें.

Last Updated : May 1, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details