इंदौर। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी अब सरकारी विभागों पर बकाया बिजली बिलों की वसूली को लेकर अभियान की शुरुआत कर सकती है. पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी का कई सरकारी विभागों पर करोड़ों रुपया बकाया है. आने वाले समय में इन विभागों से किस तरह से रिकवरी करना है, इसको लेकर योजना बनाई जाएगी और फिर एक साथ इन विभागों से पैसा वसूला जाएगा.
पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी आम जनता से जमकर बिजली के बिलों के बकाया की राशि वसूल रही है. अब इसी कड़ी में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी सरकारी विभागों पर बकाया बिजली के बिलों की वसूली को लेकर एक अभियान की शुरुआत करेगी. पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी का इंदौर नगर निगम पर भी 100 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है. जिसको लेकर आने वाले समय में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी इंदौर नगर निगम के अधिकारियों से बात कर जल्द ही बिल भरवाने की कोशिश कर सकते हैं. यदि इसके बाद भी किसी तरह की कोई राहत नहीं मिली तो दूसरे तरीकों से वसूली की जा सकती है.