मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करोड़ों का बकाया बिजली बिल वसूलने विद्युत वितरण कंपनी ने बनाया प्लान, शुरू करेगी अभियान - Western Electricity Distribution Company

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी सरकारी विभागों से बिजली बिल की वसूली के लिए एक अभियान की शुरुआत करने वाली है. विद्युत वितरण कंपनी का इंदौर नगर निगम पर भी 100 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है. पढ़िए पूरी खबर..

indore
बिल वसूली को लेकर विद्युत वितरण कंपनी ने बनाई योजना

By

Published : Aug 30, 2020, 2:48 PM IST

इंदौर। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी अब सरकारी विभागों पर बकाया बिजली बिलों की वसूली को लेकर अभियान की शुरुआत कर सकती है. पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी का कई सरकारी विभागों पर करोड़ों रुपया बकाया है. आने वाले समय में इन विभागों से किस तरह से रिकवरी करना है, इसको लेकर योजना बनाई जाएगी और फिर एक साथ इन विभागों से पैसा वसूला जाएगा.

सन्तोष टेगोर, सीएमडी

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी आम जनता से जमकर बिजली के बिलों के बकाया की राशि वसूल रही है. अब इसी कड़ी में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी सरकारी विभागों पर बकाया बिजली के बिलों की वसूली को लेकर एक अभियान की शुरुआत करेगी. पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी का इंदौर नगर निगम पर भी 100 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है. जिसको लेकर आने वाले समय में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी इंदौर नगर निगम के अधिकारियों से बात कर जल्द ही बिल भरवाने की कोशिश कर सकते हैं. यदि इसके बाद भी किसी तरह की कोई राहत नहीं मिली तो दूसरे तरीकों से वसूली की जा सकती है.

बिल वसूली के लिए कोर्ट जाएगी विद्युत वितरण कंपनी

वहीं पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने रेवेन्यू वसूली को लेकर 3 केटेगरी बनाईं हैं. इन तीन केटेगरी में आम आदमी किसान व उद्योगपति शामिल हैं और इस तरह से यदि बकायादारों की बात करें तो 9001 उपभोक्ता मौजूद हैं, जो आम उपभोक्ताओं में शामिल हैं. 4000 किसानों पर बिजली बिल का बकाया है. बकायादारों से वसूली के दौरान कई लोग पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी को चेक के माध्यम से भी पेमेंट कर रहे हैं, लेकिन जब ये चेक कोर्ट में लगाए जाते हैं तो ये बाउंस हो जाते हैं. ऐसे तकरीबन डेढ़ हजार लोग शामिल हैं, जिन्होंने चेक से पेमेंट किया, लेकिन वो बाउंस हो गए. अब इस पूरे मामले को लेकर पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी वसूली को लेकर कोर्ट भी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details