मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिम मध्य रेलवे देगा यात्रियों को हेड मसाज और सैलून पार्लर की सुविधा

इंदौर रेलवे स्टेशन पर जल्द ही यात्रियों को  हेड मसाज और सैलून पार्लर की सुविधा मिलेगी. जिसकी तैयारियां लगभग शुरु हो चुकी है.

पश्चिम मध्य रेलवे देगा यात्रियों को हेड मसाजऔर सैलून पार्लर की सुविधा

By

Published : Aug 26, 2019, 10:23 PM IST

इंदौर। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों को सुविधा देने के लिए एक और नवाचार किया जा रहा है. इसके तहत इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक चार पर एक सैलून तैयार किया गया है. जहां यात्रियों को हेड मसाज और सैलून पार्लर की सुविधा मिलेगी.

पश्चिम मध्य रेलवे देगा यात्रियों को हेड मसाज और सैलून पार्लर की सुविधा

पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल के स्टेशनों पर कई तरह की सुविधाएं समय-समय पर लागू होती रहती है. यात्रियों के लिए एक सैलून पार्लर तैयार किया गया है जिसमें यात्रियों को शेविंग और कटिंग के साथ-साथ मसाज की भी सुविधा प्रदान की जाएगी.
पूर्व में रेलवे द्वारा चलती ट्रेन में मसाज की सुविधा देने की घोषणा की गई थी जिसके बाद यात्रियों और सामाजिक संगठनों के विरोध के चलते रेलवे द्वारा वह सुविधा बंद कर दी गई थी. अब रेलवे द्वारा हेड मसाज और सैलून पार्लर स्टेशन पर शुरू किया जा रहा है, यात्रियों को लंबी दूरी में सफर के दौरान होने वाले स्ट्रेस को दूर करने के लिए स्टेशन पर यह सुविधा दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details