मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ममता और उनके अधिकारियों का तरीका गलत, मुख्य सचिव का हो निलंबन: वन मंत्री विजय शाह - ममता बनर्जी

मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह रविवार को इन्दौर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बंगाल के चीफ सेकेट्री को निलंबित करने की मांग की.

West Bengal Chief Secretary should be suspended: Forest Minister Vijay Shah
ममता और उनके अधिकारियों का तरीका गलत, मुख्य सचिव का हो निलंबन: वन मंत्री विजय शाह

By

Published : May 30, 2021, 9:38 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह रविवार को इन्दौर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बंगाल के चीफ सेकेट्री को निलंबित करने की मांग की. वन मंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर हनी ट्रैप मामले में SIT द्वारा मुकदमा चलाने की भी मांग की.

ममता और उनके अधिकारियों का तरीका गलत, मुख्य सचिव का हो निलंबन: वन मंत्री विजय शाह

बंगाल के मुख्य सचिव को सस्पेंड करो

इंदौर में वन मंत्री विजय शाह द्वारा रेसीडेंसी कोठी पर अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पीएम द्वारा ली गयी बैठक में सीएम ममता बनर्जी और मुख्य सचिव के देरी से पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की. विजय शाह ने कहा कि ममता बनर्जी और बंगाल के मुख्य सचिव ने पीएम पद की गरिमा को अपमानित किया है. इसको लेकर उन्होंने बंगाल के मुख्य सचिव को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की.

Honey Trap Case: कमलनाथ बोले पेन ड्राइव मेरे पास नहीं, पूरे प्रदेश में घूम रही है, सभी मीडियाकर्मियों के पास है

SIT के सामने सबूत रखें कमलनाथ

कमलनाथ के पेनड्राइव वाले बयान पर मंत्री विजय शाह ने कहा कि यदि ऐसी कोई पेनड्राइव उनके पास है तो वह हनी ट्रैप मामले में गठित एसआईटी को दें. विजय शाह ने कहा कि अगर वो पेन ड्राइव नहीं देते हैं तो उनपर संवैधानिक पद पर रहकर साक्ष्य छुपाने पर मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए. विजय शाह ने कहा कि अगर कमलनाथ के पास पेन ड्राइव और सीडी हो तो उसे SIT के सामने पेश करें ताकि हनी ट्रैप मामले का सच सामने आ सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details