मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंस के साथ हुई शादी, कैंसर पीड़ित पिता की थी बेटे की शादी देखने की इच्छा - corona virus havoc

लॉकडाउन के दौरान आज इंदौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं जब शादी के बाद घर नवविवाहित दंपति घर लौटे तो लोगों ने उनका ताली, थाली, घंटी, संख बजाकर के स्वागत किया.

wedding-ceremony-taken-place-in-indore-following-social-distance
सोशल डिस्टेंस के साथ हुई शादी

By

Published : May 1, 2020, 7:38 PM IST

Updated : May 1, 2020, 10:21 PM IST

इंदौर। कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के कारण सारे काम रुक गए हैं. ऐसी स्थिति में इंदौर के गौतमपुरा नगर के रहने वाले संतोष चौहान ने प्रशासन से अपने बेटे आयुष की शादी कराने का निवेदन किया था. दरअसल संतोष चौहान केंसर से जूझ रहे हैं.

सोशल डिस्टेंस के साथ हुई शादी

वहीं प्रशासन ने पांच लोगों को शादी में शामिल होने की अनुमति दी थी जिसके बाद आज चामुंडा मंदिर में सारे विधि विधान के साथ विवाह का आयोजन किया गया. नगर परिषद ने पहले पूरे मंदिर को सेनिटाइज करवाया और उसके बाद मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए शादी की गई. बता दें कि नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा और नगर परिषद सीएमओ नागेन्द्रराय कानूनगो ने लिफाफे के साथ मास्क और हैंड ग्लब्स दूल्हा दुल्हन को भेंट किए.

वहीं शादी के बाद जब दूल्हा दुल्हन अपने घर लौटे तो लोगों ने अपने घरों के बाहर और छतों पर खड़े होकर थाली, घंटी, संख बजाए. साथ ही अक्षत फूलों की वर्षा कर नई नवेली दुल्हन व दूल्हे को आशीर्वाद देकर उनका स्वागत किया.

Last Updated : May 1, 2020, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details