इंदौर। शहर के बख्तावर राम नगर में रहने वाले एक वेब डिजाइनर छात्र ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. परिजनों ने इसे प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मामला बताया है. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है.
प्रेम प्रसंग के चलते वेब डिजाइनर ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी - इंदौर खबर
इंदौर के बख्तावर राम नगर में रहने वाले एक वेब डिजाइनर छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
बता दें कि बख्तावर राम नगर में रहने वाले छात्र सरफराज के दोस्तों और परिजनों ने सूचना दी कि वह काफी देर से घर का दरवाजा नहीं खोल रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो सरफराज फांसी के फंदे पर झूल रहा था. फांसी के फंदे से उतारकर उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया.
इस मामले में परिजनों ने बताया कि गुना में रहने वाली एक लड़की के साथ 8 सालों से सरफराज का प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी से वह अधिकतर समय वीडियो कॉलिंग के जरिए बातचीत करता रहता था. फिलहाल सरफराज इंदौर में रहकर एक वेब डिजाइनर का कोर्स करने के साथ ही नौकरी भी कर रहा था.