इंदौर।समुद्री तापमान कम होने के कारण प्रदेश के मौसम में भी इन दिनों अंतर देखा जा रहा है. फिलहाल आसमान में बादल छाने के साथ ही मौसम में भी लगातार बदलाव आ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक समुद्र में होने वाले लालीना प्रभाव के कारण समुद्री जल ठंडा होने के फलस्वरूप यह हालात बन रहे हैं. इस दौरान समुद्री जल अचानक ठंडा होता है, जिसके फलस्वरूप सर्दियों के मौसम में बादल और बारिश जैसे हालात बन जाते हैं.
फिलहाल पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी लालीना प्रभाव के कारण तापमान में दो डिग्री के करीब वृद्धि होने के साथ-साथ आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अंचल में यह स्थिति आगामी 30 नवंबर तक रहने वाली है. इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. तापमान में यह वृद्धि 1 से 2 डिग्री की है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल अंचल में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन 30 नवंबर तक मौसम में उतार-चढ़ाव की यही स्थिति रहने वाली है.