मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर समेत मालवा-निमाड़ में मौसम बदला, कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश - इंदौर न्यूज

देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके चलते लोगों का आना-जाना बंद है और मौसम भी अब बदलता जा रहा है कभी धूप तो कभी बारिश जिससे इन दिनों लगातार मौसम में भी परिवर्तन देखा जा रहा है.

Storm and rain in many places
कई स्थानों पर आंधी और बारिश

By

Published : May 14, 2020, 11:14 AM IST

इंदौर।देश में लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके कारण लोगों का आना-जाना बंद है, जिससे इन दिनों लगातार मौसम में भी परिवर्तन देखा जा रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान इंदौर समेत विभिन्न शहरों में कुछ स्थानों पर बारिश के बाद इलाके का तापमान भी गिर गया है. कहीं-कहीं अभी भी धूल भरी आंधी और विभिन्न स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

दरअसल बीते कुछ दिनों से पूर्वी मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था, जिसके फलस्वरूप विभिन्न स्थानों पर बारिश हुई. हालांकि बुधवार के बाद से पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और आंधियों के कारण मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम अब राजस्थान की ओर शिफ्ट हो रहा है. ऐसे में पश्चिमी मध्य प्रदेश के इंदौर समेत मालवा, निमाड़ के कुछ जिलों में विभिन्न स्थानों पर आंधियां और सामान्य बारिश की संभावना बनी हुई है.

ये भी पढ़े- झमाझम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, किसानों की बढ़ी टेंशन

इस दौरान मौसम में ठंडक रहेगी और मौसम में बदलाव के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. इधर अचानक बारिश होने के कारण कई स्थानों पर मंडियों में रखी गेहूं की उपज के खराब होने की आशंका भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details