इंदौर। सोमवार को इंदौर में पितृ पर्वत पर हनुमान जी की विशाल अष्टधातु की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से भारत को फायदा मिलेगा, भारत यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के शुरू से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं. विश्व भर में अमेरिका ने हर समस्या में हमारा साथ दिया है, जबकि आतंकवादी देश पाकिस्तान को नकारा है.
ट्रंप की यात्रा, अमेरिका से दोस्ती का भारत को मिलेगा लाभ: कैलाश विजयवर्गीय - indore
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे का भारत को बहुत फायदा है, रणनीति को राजनीति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप का भारत आना देश के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है.
भारत के हित में ट्रंप की यात्रा
कुल मिलाकर ट्रंप के आने से भारत को लाभ ही होने वाला है, इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी ऐसा विपक्ष हैं, जो दिमाग का उपयोग किए बिना ही बोलते हैं. यदि उन्हें फिर से अध्यक्ष बनाने की बात चल रही है तो ये भाजपा के लिए बहुत अच्छा है.
Last Updated : Feb 24, 2020, 8:40 PM IST