इंदौर।Association of Industries Madhya Pradesh की पहल पर Vaccine on Wheels का बुधवार को मंत्री तुलसीराम सिलावट ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इंडस्ट्रियल क्षेत्र के करीब 80 हजार से 1 लाख औद्योगिक श्रमिक कर्मचारियों और उनके परिवार को कोरोना वैक्सीन लगाने के उद्देश्य से चलित वैक्सीनेशन वैन पूरे इंडस्ट्रियल क्षेत्र में रोजाना घूमती रहेगी. जब तक सभी 18+ लोगों को वैक्सीनेशन के दोनों डोज नहीं लग जाते इस वैन का संचालन रुकेगा नहीं.
- कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन कर रही ब्रम्हास्त्र का काम
इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद दफरिया ने बताया कि जब भी देश में कोई आपदा या महामारी आई है, तो उद्योगपति देश के लिए सदैव सहयोग के लिए खड़ा हुआ है. देश मे वैश्विक महामारी कोरोना ने अपना प्रकोप फैला दिया है, इससे बचाव के लिए वैक्सीन ब्रह्मास्त्र का काम कर रही है. मजदूरों की संख्या को देखते हुए उन्हें एक स्थान पर वैक्सीन नहीं लगाया जा सकता. इसको ध्यान में रखते हुए इंडस्ट्रियल से जुड़े तमाम लोगों ने यह निर्णय लिया. जिसके बाद चलित वैक्सीन वैन का शुभारंभ किया.