मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर शहर के 10 वार्डों में नहीं पहुंचा सप्लाई का पानी, वाटर पंप हुआ बंद - जल संकट की समस्या

इंदौर में लगातार खराब हो रहे पंपिंग स्टेशनों से शहर में एक ओर जहां लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ नगर निगम की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.

indore news , Water crisis , इंदौर न्यूज , जल संकट,  जलुद में हुआ फॉल्ट , इंदौर नगर निगम , जल संकट की समस्या  remain in many parts of Indore
इंदौर शहर के कई हिस्सों में रहेगा जल संकट

By

Published : Dec 4, 2019, 6:01 PM IST

इंदौर। जिले में लगभग 10 से अधिक वार्डों के रहवासियों को जल संकट की समस्या से जूझना पड़ रहा है. नर्मदा परियोजना के पंपिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक फॉल्ट होने के कारण शहर में समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इंदौर शहर के 10 वार्डों में नहीं पहुंचा सप्लाई का पानी


दरअसल इंदौर नगर निगम में नर्मदा के पानी की सप्लाई जलुद स्थित वाटर पंप से की जाती है. मंगलवार को नर्मदा परियोजना के पंपिंग स्टेशन द्वितीय चरण के पंप इलेक्ट्रिक फॉल्ट की वजह से देर रात बंद हो गए, जिन्हें सुधारा गया था, लेकिन इसके तुरंत बाद ही तीसरे चरण के पंप भी बंद हो गए. जिसकी वजह से शहर में 90 एमएलडी पानी कम पहुंच पाया.

दो पंप बंद होने की वजह से शहर की लगभग 12 टंकियां खाली रह गईं और कुछ टंकियों में कम दबाव से पानी की सप्लाई की गई है. जिन क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंच वहां नगर निगम टैंकरों के माध्यम से व्यवस्था कराने में जुटा हुआ है. निगम अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही खराब हुए पंप सुधारे जाएंगे, जिससे कि शहर की पानी सप्लाई ठीक से की जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details