मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में गहराया जलसंकट, किराने की दुकानों पर खुले में बिक रहा है पानी

इंदौर के सिलिकॉन सिटी इलाके में स्थानीय लोगों को बाजार से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. इतना ही नहीं घरेलू उपयोग के लिए भी अलग से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है. यहां जलसंकट का आलम यह है कि कई दुकानदारों ने अपने किराने की दुकानों पर पानी बेचना शुरू कर दिया है.

सिलिकॉन सिटी इलाके में गहराया जलसंकट

By

Published : May 3, 2019, 1:23 PM IST

इंदौर। भीषण गर्मी के कारण इंदौर में जलसंकट देखने को मिल रहा है. यहां के सिलिकॉन सिटी इलाके में स्थानीय लोगों को बाजार से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. इतना ही नहीं घरेलू उपयोग के लिए भी अलग से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है. यहां जल संकट इस कदर है कि कई दुकानदारों ने अपने किराने की दुकानों पर अब पानी बेचना शुरू कर दिया है.

सिलिकॉन सिटी इलाके में गहराया जलसंकट

शहर की सिलिकॉन सिटी में पानी की टंकियां तो हैं, लेकिन उनमें कभी पानी नहीं आता. यहां बिना पानी के रह रही एक लाख के करीब की आबादी को रोज ही पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. यहां पीने के पानी की 20 लीटर का केन 25 से ₹30 में बिक रहा है. इसके अलावा घरेलू उपयोग के पानी का टैंकर ₹450 में और खुला पानी प्रति लीटर एक रुपए के हिसाब से बिक रहा है. वहीं मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग में लोगों को मेंटेनेंस के अलावा पानी के लिए डेढ़ हजार रुपए अतिरिक्त चुकाने पड़ रहे हैं. यहां कई लोग दूध की तरह घर-घर जाकर पानी की सप्लाई कर रहे हैं. टैंकर यहां पड़ोसी गांव बीजलपुर, मुंडी, राऊ, राजेंद्र नगर आदि क्षेत्रों से पानी भर कर लाते हैं. वे भी दिनभर में 20 से 25 खेप पानी ला रहे हैं. कई पानी विक्रेता यहां से पानी 150 रुपए में खरीद कर यहां साढ़े 400 रुपए में एडवांस बुकिंग पर बेच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details