मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी के लिए सालों से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, 'पानी नहीं तो वोट नहीं' के लगाए बैनर

इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सालों से पानी की समस्या को झेल रहे लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार वोट तभी डालेंगे जब ये समस्या दूर की जाएगी.

water-crisis-dwarikapuri-area-in-indore-people-boycott-by-election
पानी नहीं तो वोट नहीं के बैनर

By

Published : Jun 3, 2020, 6:38 PM IST

इंदौर। बिन पानी सब सून पानी बिना ना उबरे मोती मानस चून, कबीर दास की ये पंक्तियां आजकल प्रदेश के उस शहर में चरितार्थ हो रही हैं, जिसे लेकर मान्यता है कि 'मालव माटी धीर गंभीर पग-पग रोटी डगडग नीर. यहां बात की जा रही है मिनी मुंबई की. जहां के द्वारिकापुरी इलाके में इन दिनों जल संकट मंडरा रहा है. दरअसल यहां लोगों के घरों में नलों के कनेक्शन तो हैं, लेकिन उसमें पानी नहीं आता है. किसी को कनेक्शन लिए 7 साल हो चुके हैं, फिर भी ये नल हैं कि ये बूंद पानी नहीं दे रहे. द्वारकापुरी क्षेत्र के लोग त्रस्त हो गए तो परेशान होकर सभी ने सड़कों पर बैनर टांग दिए हैं कि पानी नहीं तो वोट नहीं. ये बात और है कि जिम्मेदार इन लोगों की परेशानी देखने के बावजूद उल्टा लोगों को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

पानी की समस्या

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना पानी मिले ही नगर निगम के भेजे गए बिल भर रहे हैं. फिर भी बूंद-बूंद को मोहताज हैं. पूरे इलाके में टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई की जाती है. जिसमें हर घर को फिक्स मात्रा में पानी दिया जाता है. यहां की रहने वालीं एक महिला बतातीं है कि उनके घर में पांच सदस्य हैं एक छोटा बच्चा भी. टैंकर से उन्हें महज पांच डब्बा पानी ही दिया जाता है. यही कहानी हर घर की है.

द्वारकापुरी इलाके की गली नंबर 3 में के निवासी नगर निगम और पार्षदों को कोसते नजर आते हैं. यहां महिलाएं कई कई दिनों तक पानी के बिना गुजर-बसर करती हैं. तो पुरुष नलों के अलावा पानी के दूसरे विकल्प तलाशते रहते हैं. लाख शिकायतें करने के बावजूद पानी के जो टैंकर यहां भेजे जाते हैं वे भी मांग की तुलना में सीमित मात्रा में पानी देकर आगे बढ़ जाते हैं.

हालात ये हैं कि यहां पानी के बर्तन अब स्थाई रूप से सड़कों पर जम चुके हैं. घरों के सामने पानी के मोटरों के कनेक्शन और ट्यूबवेल भी यहां महज दिखावे से कम नहीं हैं. क्योंकि पानी नहीं होने के की वजह से ये मोटर चल नहीं पातीं. ट्यूबवेल से पानी ही नहीं आता.

जिस किसी के ट्यूबवेल में पानी आता है वह भी बमुश्किल ही दूसरों को पानी दे पाता है. पार्षद, विधायक और सांसद भी इन लोगों की समस्याओं को दूर नहीं कर पाए हैं. पूर्व पार्षद की माने तो जल प्रदाय के समय सभी लोगों के मोटर चालू करने से ये स्थिति बनती है. उनका दावा है कि पाइप लाइन की खामी को सुधार दिया गया है. जिससे रहवासियों को जरूरत के मुताबिक पानी मिलता रहेगा. हालांकि वे भी मानते हैं कि नगर निगम ने उन्हें बिना पानी के बिल थमाए हैं. जिनमें संशोधन जरूरी है.

इन हालातों के मद्देनजर यहां के तमाम लोग नगर निगम के शिकायत एप और सीएम हेल्पलाइन पर पानी की मांग करते-करते थक गए तो सभी को एक ही तरीका सूझा कि इस बार बिना पानी की समस्या हल कराए बिना किसी को भी वोट नहीं देंगे.

सभी ने सड़कों पर बैनर टांग रखे हैं कि पानी नहीं तो वोट नहीं. फिलहाल इंदौर में नगर निगम परिषद का कार्यकाल खत्म हो चुका है. ऐसे में आगामी नगरी निकाय चुनाव तक ये बैनर यहां से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए कितना प्रभावित कर पाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details